Founder President



Sh. Mahendra Singh Tikait

(6 Oct 1935 - 15 May 2011)

भारतीय किसान यूनियन - BHARTIYA KISAN UNION

Indian Farmer Representative Organization Founded in 1987
CONTACT US
President



Sh. Naresh Singh Tikait
About Shri Mahendra Singh Tikait

Shri Mahendra Singh Tikait was a well known farmer leader in the western area of Uttar Pradesh state, India. He was born in 6 October 1935 at village Sisauli in Muzaffar Nagar District of Uttar Pradesh. He was Founder President of the Bharatiya Kisan Union, a farmers' movement, and was revered as the farmers’ "second messiah" after the Prime Minister Chaudhary Charan Singh. Shri Mahendra Singh Tikait died in Muzaffar Nagar on 15 May 2011 at the age of 75.

The hereditary title of Tikait was apparently conferred on his family by the seventh-century emperor Harshavardhan. As per the hereditary eldest son of the family become the chaudhary of Baliyan Khap. Accordingly after demise of his father Shri Mahendra Singh Tikait had become the chaudhary of Baliyan Khap, at the age of eight.

Tikait had a firm belief in his thousands years old regional and caste's traditions and culture. He opposed the Supreme Court decision that marriages between people from the same gotra were valid. "We live by a moral code where honour has to be protected at any cost. Same gotra marriages are incestuous, No society would accept it. Why do you expect us to do so? Incest violates maryada (honour) and villagers would kill or be killed to protect their maryada," he had said in a TV interview.

LATEST NEWS




Card image cap
खेती के मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यूनियन 23 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2018 तक हरिद्वार टिकैत घाट से दिल्ली किसान घाट तक किसान क्रान्ति यात्रा

भारत के किसान आन्दोलन की समन्वय समिति की बैठक का आयोजन दिल्ली में किया गया। जिसमें किसानों की समस्याओं पर गहनता से विचार कर कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर देश में बड़ा आन्दोलन चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु के किसान नेताओं ने भाग लिया।

Posted By BKU Tikait - Wednesday, SEP 05, 2018

Card image cap
प्रदेश सरकार द्वारा घोषित गन्ना मूल्य नाकाफी, चीनी मिलों से सरकार की मिलीभगत के चलते गन्ना किसानों के हितों पर किया कुठाराघातः- चौ0 राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन सरकार द्वारा घोषित मूल्य पर संतुष्ट नहीं है। उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि गन्ना मूल्य पर पुनर्विचार करते हुए अपने संकल्प पत्र में किये गये वादे के अनुसार गन्ने का मूल्य 450 रुपये प्रति कुन्तल घोषित कर किसानों को लाभकारी मूल्य दें अन्यथा भाकियू पूरे प्रदेश में इसके विरूद्ध आन्दोलन करेगी। कल भाकियू प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर गन्ना जलाकर अपना विरोध दर्ज करायेगी।

Posted By BKU Tikait - Friday, OCT 27, 2017

Card image cap
Ch. Naresh Tikait meet CM Yogi adityanath

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ0 नरेश टिकैत जी के नेतृत्व में भाकियू के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आवास 5 कालिदास मार्ग पर भेंट कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा कर समाधान किये जाने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर किसान समस्याओं पर संतोषजनक कार्य नहीं हो पा रहा है। गन्ना भुगतान एवं ब्याज, आलू की खरीद, धान खरीदने की शत-प्रतिशत व्यवस्था, जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान, रंगराजन कमेटी आदि पर विस्तृत चर्चा की।

Posted By BKU Tikait - Friday, Aug 04, 2017

Phone:
092195 71111
Email:
info@bku.co.in
Address:
Main Road, Sisauli
District Muzaffar Nagar,
Uttar Pradesh
Pincode - 251319
 

url:

चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की 13 वी पुण्यतिथि

अपने संपूर्ण जीवन में आप किसान हितों की लड़ाई को लड़ने के लिए हमेशा अग्रसर रहे हैं किसान कमेरा वर्ग की समस्या को देखकर आप उसके निवारण के लिए हमेशा चिंतित रहते थे और प्रयास करते थे की कैसे उसे हल किया जाए देश के ग्रामीण क्षेत्र को आप हमेशा मुख्य धारा में लाने के लिए खेत की पगडंडी से लेकर सड़कों तक संघर्ष करते रहे, देश में किसानों व मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन का रास्ता हो या सरकारों से वार्ता के माध्यम से नीति निर्माण का रास्ता हो आपने हमेशा किसान को प्राथमिकता दी है आज के इस संघर्ष पूर्ण दौर में हम सभी का प्रयास रहता है कि आपके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा लेते हुए देश के किसान,मजदूर,आदिवासी,दलित,शोषित,पिछड़ा वर्ग को देश की मुख्य धारा से जोड़ा जाए और अपने हकों व अधिकार के लिए निरंतर यह प्रयास जारी रखा जाए।

जब भी हम सभी संघर्ष के दौर से गुजरते हैं हमेशा आपकी कमी महसूस करते हैं लेकिन आपके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष हमें ऊर्जा देने का काम करते हैं संघर्ष के इस दौर में इस लड़ाई को जारी रखना ही आपके लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दिवस पर श्रद्धापूर्वक आपके चरणों में वंदन व नमन करते हुए भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित करते हैं।
#bhartiyakisanunioun

url:

अप्रैल में खाद्य तेल आयात 27 फीसदी बढा, तिलहन उत्पादकों के लिए चुनौती - https://www.ruralvoice.in/national/edible-oil-import-increased-by-27-percent-in-april-challenge-for-oilseed-producers.html

url:

प्रेस विज्ञप्ति - भारतीय किसान यूनियन के द्वारा 2023- 24 की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी की सूची।

भारतीय किसान यूनियन के द्वारा दिनांक 3/11/2023 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक वर्तमान सूची 2023 24 जारी की गई जिसमें सर्वसम्मति से भारतीय किसान यूनियन के सभी सदस्यों ने चौधरी नरेश टिकैत जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना और इस सूची को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह जी ने जारी किया।